
ईद के पर्व पर दिखा कोरोना का प्रभाव, नोएडा में मुस्तैद नजर आया प्रशासन, अधिकारियों ने किया पैदल मार्च
ABP News
नोएडा में ईद के पर्व पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया.
नोएडा: कोरोना महामारी का प्रभाव आम लोगों ही नहीं बल्कि धर्म और त्योहारों पर भी पड़ रहा है. यही वजह है कि आज ईद के पावन पर्व पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. भाईचारे के इस पर्व में लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते आए हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते सदियों से चली आ रही इस परंपरा पर भी रोक लग गई है. मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों ने ही सुबह की नमाज अदा की. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. मुस्तैद नजर आई पुलिस ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन की क्या तैयारी रही. लोग त्योहार को कैसे मना रहे हैं, इसी का जायजा लेने के लिए एबीपी गंगा कि टीम नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पहुंची. यहां देखने को मिला कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. अधिकारी पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. साथ ही इलाके पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि अगर लोग छतों पर भीड़ लगा रहे हैं या इकट्ठा हो रहे हैं तो उन पर निगाह रखी जा सके.More Related News