
ईद की मुबारकबाद देने पर ट्रोल हुईं डेजी शाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- घटिया सोच अपने पास रखें
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी थी, लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये बधाई पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल कर दिया. डेज़ी ने भी ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया है.
कोरोना के कहर के बीच लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद का त्योहार मनाया था. लॉकडाउन के चलते ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने पर मनाही थी. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लिए भले ही ये ईद पहले की तरह न हो, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड स्टार्स ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी थी. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी ईद के मौके पर अपने फैंस और करीबियों को बधाई दी है, लेकिन कुछ लोगों को उनकी बधाई देना ठीक नहीं लगा और उन्होंने डेजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ने याद दिया कि आज अक्षया तृतीया भी है तो किसी ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा दिया. हालांकि, डेजी शाह ने उसे करारा जवाब देते हुए चुप करा दिया. डेजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरों को साथ एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'ईद मुबारक. भरोसे का उपहार, उम्मीद का आशीर्वाद, शांति और प्यार का अल्लाह हमेशा हमारे साथ है.'More Related News