![ईद की पोस्ट पर ट्रोलिंग के बाद गायक शान बोले- हर कौम की इज़्ज़त करना मेरी सोच](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/04/Singer-Shaan-Post-Eid-Insta-1.jpg)
ईद की पोस्ट पर ट्रोलिंग के बाद गायक शान बोले- हर कौम की इज़्ज़त करना मेरी सोच
The Wire
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायक शान की ईद की शुभकामनाएं देने वाली एक पोस्ट पर उनकी मुस्लिम वेशभूषा को लेकर घृणा भरे कमेंट्स किए गए थे. इनके जवाब में शान ने कहा है कि सब प्यार से रहें और इस तरह की ध्रुवीकृत सोच न रखें क्योंकि इससे सिर्फ नुक़सान हो सकता है. यह सोच बदलनी चाहिए और अधिक समावेशी होना चाहिए.
नई दिल्ली: शनिवार (22 अप्रैल) को ईद के मौके पर शान के नाम से पहचान रखने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय गायक शांतनु मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इस त्योहार की शुभकामनाएं दी थीं. इस तस्वीर में उन्होंने जालीदार टोपी पहनी हुई थी, जो अमूमन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पहनी जाती है और वे नमाज़ पढ़ रहे थे.
इसे पोस्ट करने के बाद से ही उनकी आलोचना होने लगी. कमेंट बॉक्स में लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वे हिंदू हैं और उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. पोस्ट पर ट्रोल्स इतने बढ़ गए कि उन्हें इस पोस्ट पर कमेंट का विकल्प ही बंद करना पड़ा.