ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ़्तार किया
The Wire
ईडी मुंबई में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित लेनदेन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत, उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक गवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर महिला का शील भंग करने के आरोप में राउत के ख़िलाफ़ रविवार को एफ़आईआर भी दर्ज की है.
अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय राउत को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. #WATCH | Shiv Sena leader Sanjay Raut being brought out of ED office in Mumbai. He is being taken to JJ Hospital for a medical checkup. pic.twitter.com/dOD7ZPntLu Mumbai | An FIR has been registered against Shiv Sena leader Sanjay Raut at Vakola police station under sections 504,506 and 509 of IPC for allegedly threatening Swapna Patkar (a witness in the Patra Chawl land case).
उन्होंने दावा किया कि राउत को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत रविवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. — ANI (@ANI) August 1, 2022 (file pic) pic.twitter.com/OtL1WkI7dm
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत मांगेगी. — ANI (@ANI) July 31, 2022
सोमवार को राउत को मुंबई में ईडी कार्यालय से मेडिकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.