ईडी ने एंबियेंस समूह के प्रमोटर को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 अगस्त तक हिरासत में
ABP News
प्रवर्तन निदेशालय ने एंबियेंस समूह के प्रवर्तक राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है. 800 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फर्जीवाड़ा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 800 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फर्जीवाड़ा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एंबियेंस समूह के प्रवर्तक राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गहलोत को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गहलोत को गुरूवार को यहां की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गहलोत, उनकी कंपनी अमन हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड (एएचपीएल), एंबियेंस समूह की कुछ अन्य कंपनियों, कंपनी में निदेशक दयानंद सिंह, मोहन सिंह गहलोत और उनके सहयोगियों के परिसरों में पिछले साल जुलाई में छापे मारे थे.More Related News