
इस सूरत में तो हार्दिक वनडे और टी20 टीम में भी जगह के हकदार नहीं, पूर्व सेलेक्टर ने उठाए कई सवाल
NDTV India
सरनदीप सिंह बोले , ‘अब टीम के पास अब वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जड्डू (रवींद्र जडेजा) के रूप में अन्य हरफनमौला खिलाड़ी हैं. शारदूल ठाकुर भी एक हरफनमौला बन सकते हैं. उन्होंने यह दिखाया है. अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये सभी इस काम को कर सकते हैं’ इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ के नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तरह के काबिल बल्लेबाज को नजरअंदाज करना जल्दबाजी होगी.
पिछले दिनों टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कैसे हालात से गुजरे हैं, आपके सामने ही हैं. स्थगित हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में हार्दिक अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं ही हो सके. मैनेजमेंट ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करायी, तो बल्ले की फॉर्म ऐसे रूठी की पोलार्ड और फिर बाद में क्रुणाल पंड्या को उनसे ऊपर भेजा गया. इंग्लैंड के लिए घोषित टेस्ट टीम में हार्दिक को जगह नहीं मिली, तो अब देर से ही सही पूर्व सेलेक्टर और ऑफी सरनदीप सिंह ने हार्दिक पर निशाना साधा है. सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने टेस्ट टीम से हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसने का समर्थन करते हुए कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है. हार्दिक की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है और टीम को उनके हरफनमौला कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. सरनदीप का कार्यकाल इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ समाप्त हुआ था.More Related News