![इस साल Raksha Bandhan पर बने 2 विशेष संयोग, जान लें राखी बांधने का Shubh Muhurat](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/22/904128-raksha-bandhan.jpg-2.jpg)
इस साल Raksha Bandhan पर बने 2 विशेष संयोग, जान लें राखी बांधने का Shubh Muhurat
Zee News
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर 2 विशेष संयोग बनने से आज का दिन भाई-बहन के रिश्ते के लिए बेहद शुभ रहेगा. आज शोभन योग भी बन रहा है और कुछ घंटो तक धनिष्ठा नक्षत्र भी रहेगा.
नई दिल्ली: भाई-बहन के अटूट बंधन को और मजबूत करने वाला रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का पर्व आज (22 अगस्त, रविवार) को मनाया जाएगा. इस साल यह पर्व बेहद खास है क्योंकि इस दिन 2 ऐसे विशेष संयोग (Vishesh Sanyog) बन रहे हैं जो कई सालों में बनते हैं. इसके अलावा इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर अशुभ काल भद्रा (Bhadra Kaal) का साया भी नहीं रहेगा. आज पूरे दिन भद्रा काल नहीं रहेगा और कल 23 अगस्त की सुबह कुछ मिनटों के लिए ही भद्रा काल रहेगा. भद्रा काल में शुभ कार्य करने की मनाही रहती है, ऐसे में इस समय में राखी बांधना जिंदगी में संकटों को बुलावा देना है. शुभ काम करने के लिए शोभन योग को बहुत अच्छा माना जाता है. आज रक्षा बंधन के दिन सुबह 10:34 मिनट तक शोभन योग (Shobhan Yog) रहेगा. इस समय सीमा तक भाई को राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते की मिठास बढ़ेगी और यह शुभ फलदायी साबित होगा. इसके अलावा आज ही शाम 07:40 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र भी रहेगा. ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishtha Nakshatra) में जन्मे लोग अपने भाई-बहन से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए इस नक्षत्र को राखी बांधने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.More Related News