![इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून : मौसम विज्ञान विभाग](https://c.ndtvimg.com/2020-09/cek6amtg_monsoon-delhi-delhi-rain-generic_625x300_03_September_20.jpg)
इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून : मौसम विज्ञान विभाग
NDTV India
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि पांच प्रतिशत कम या ज्यादा के अंतर के साथ दीर्घावधि औसत (एलपीए) के हिसाब से 98 प्रतिशत बारिश होगी.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि देश में 75 प्रतिशत से अधिक वर्षा लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि पांच प्रतिशत कम या ज्यादा के अंतर के साथ दीर्घावधि औसत (एलपीए) के हिसाब से 98 प्रतिशत बारिश होगी.More Related News