![इस साल लगने हैं 4 ग्रहण, June में लगेगा पहला Surya Grahan, जानें सारी डिटेल्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835149-surya-grahan.jpg-1.jpg)
इस साल लगने हैं 4 ग्रहण, June में लगेगा पहला Surya Grahan, जानें सारी डिटेल्स
Zee News
साल 2021 में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगेंगे. पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा, जो कि वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा.
नई दिल्ली: चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) और सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण घटनाएं मानी जाती है. इनका देश-दुनिया और लोगों पर खासा असर पड़ता है. यह ग्रहण जहां लोगों की जिंदगी में कई तरह की घटनाओं के कारण बनते हैं, वहीं देश-दुनिया में कई आपदाओं की वजह भी बनते हैं. साल 2021 की बात करें तो इस वर्ष कुल 4 ग्रहण लगने हैं. इनमें से 2 चंद्र ग्रहण हैं और 2 सूर्य ग्रहण हैं. ग्रहण लगने की शुरुआत मई महीने से हो चुकी है. हाल ही में बीती 26 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था. वहीं अब साल का पहला सूर्य ग्रहण ((Surya Grahan 2021)) 10 जून में लगने जा रहा है. इसके बाद 2021 का दूसरा सूर्य ग्रहण साल के आखिर में यानी 4 दिसंबर को लगेगा. वहीं दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को होगा.More Related News