इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिए इनके बारे में सबकुछ
ABP News
दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण के कारण इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ रहा है. भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कई वाहन निर्माताओं को अच्छी सफलता मिली है. इस साल भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारों को उतारे जाने की संभावना है.
दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण के कारण इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक कार भविष्य की कार हैं और वर्ष 2021 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) क्रांति की थोड़ी सी झलक पेश करेगा. हालांकि ईवीएस का ग्लोबर कार सेल्स में शेयर बहुत कम. कई वाहन निर्माता पहले से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले वर्षों में इनकी डिमांड बढ़ेगी. भारत ई-मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है और कई वाहन निर्माताओं को इसमें अच्छी सफलता मिली है. हम कारों के बारे में आपको बताते हैं जिनको इस साल भारतीय बाजार में उतारे जाने की संभावना है. Tesla Model 3 टेस्ला इस साल देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल एस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ईवी निर्माता मुंबई में इंडिया हैडक्वार्टर बनाएगा जबकि प्रोडक्शन बेस कर्नाटक में स्थापित किया जाएगाय अमेरिकी ईवी निर्माता Model 3 के साथ अपना सेल्स ऑपरेशन शुरू करेगी जो कि इसके लाइन-अप में सबसे सस्ती पेशकश है.More Related News