इस साल क्रिसमस पर नहीं बल्कि 2022 के इस खास दिन रिलीज होगी Aamir Khan और Kareena Kapoor की Lal Singh Chaddha, जानें रिलीज डेट
ABP News
लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल रीमेक है जो काफी हिट फिल्मों में गिनी जाती है.
Lal Singh Chaddha Release Date: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएंगे. पिछली बार दोनों 3 इडियट्स (3 Idiots) में दिखे थे और इस बार दोनों लेकर आ रहे हैं लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha). फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है. पहले इसे 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होना था. लेकिन कोरोना काल में शूटिंग पूरी न होने के कारण रिलीज टाल दी गई. वहीं कहा जा रहा था कि इस साल क्रिसमस पर इसे रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन शूटिंग अभी भी पूरी नहीं हुई है और दूसरी बार फिर से रिलीज टल गई है. अब ये 2021 में नहीं बल्कि 2022 में रिलीज होगी.
वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्मलाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट की बात करें तो अब इसे अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा. खुद आमिर खान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- हम 22 अक्टूबर से सिनेमा खोलने के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन महामारी में शूटिंग लेट होने के चलते हम क्रिसमस पर लाल सिंह चड्ढा को रिलीज नहीं कर पाएंगे. फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी.