
इस सरकारी स्कीम के तहत 1.25 करोड़ युवाओं को मिला है फायदा, जानिए क्या है PMKVY योजना
Zee News
देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली: देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य ऐसे युवाओं को किसी विशेष क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान करना है, जो या तो कम पढ़े-लिखे हैं या उन्होंने बीच में ही अपनी स्कूली शिक्षा छोड़ दी थी. इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराना चाहती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी युवा तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जब आवेदक का कोर्स पूरा हो जाता है, तो उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है.More Related News