
इस सदमे से आज भी उबर नहीं पाई हैं 70-80 के दशक की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए क्या हुआ था उनके साथ!
ABP News
मौसमी ने अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. राजेश खन्ना से लेकर संजीव कुमार और विनोद खन्ना तक के साथ मौसमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी की, जिन्हें ना सिर्फ अपने दौर की सबसे उम्दा फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. मौसमी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसमी जब मात्र 10वीं क्लास में थीं तब उनके घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी. 1967 में आई बंगाली फिल्म ‘बालिका बधु’ मौसमी की पहली फिल्म मानी जाती है. हालांकि, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने कदम शादी होने के बाद ही रखा था.
मौसमी की शादी इतनी छोटी से उम्र में कैसे हुई थी यह भी एक जोरदार किस्सा है. असल में, मौसमी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन इस बीच एक्ट्रेस के घर में एक करीबी रिश्तेदार की तबियत अचानक बिगड़ गई और उनकी इच्छा थी कि मरने से पहले मौसमी की शादी हो जाए. ऐसे में मौसमी की शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से कर दी गई. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां पायल और मेघा हुई थीं.