![इस वजह से शादी के बाद छोड़ दी थी Dimple Kapadia ने फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे शुरू की दूसरी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/4e8ef58d37a092f57f59d41b0512ffa1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस वजह से शादी के बाद छोड़ दी थी Dimple Kapadia ने फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे शुरू की दूसरी पारी
ABP News
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने महज़ 16 साल की उम्र में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म 'बॉबी' साइन की थी. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली थी. इस फिल्म के रिलीज होते ही डिंपल एक स्टार तो बन गई थीं लेकिन उन्हें अपने स्टारडम को जीने का मौका नहीं मिला. राजेश खन्ना ये नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी (Dimple Kapadia) के बाद फिल्मों में काम करें इसी वजह से डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली.
A post shared by 𝔻𝕚𝕞𝕡𝕝𝕖 ℂ𝕙𝕦𝕟𝕟𝕚𝕓𝕙𝕒𝕚 𝕂𝕒𝕡𝕒𝕕𝕚𝕒 (@dimplekapadia_dk)
More Related News