इस वजह से राशिद खान ने ठुकरा दिया अफगानिस्तान टी20 टीम की कप्तानी
NDTV India
राशिद (Rashid Khan) बोले कि आप के एक या दो साल हैं, तो आप खुद का प्रबंधन करते हैं और चीजों को समझते हैं. इसके बाद ही भूमिका के साथ सामंजस्य आसान हो जाता है. एक बार जब बोर्ड ने मेरी मनोदशा को जाना, तो मैं कप्तान था. यही कारण है कि बोर्ड किसी और शख्स के लिए जगह को खाली रखा, जबकि मैं उप-कप्तान बना रहूंगा.
क्रिकेटर जगत में खिलाड़ी कप्तान बनने के लिए तरसते हैं, लेकिन अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान बनने से इनकार कर दिया है और उनके इस फैसले से बहुत बड़ा वर्ग हैरान है. राशिद खान का मानना है कि वह कप्तान के मुकाबले बतौर खिलाड़ी ज्यादा उपयोगी हैं.More Related News