
इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी Amitabh Bachchan और Rekha की आखिरी फिल्म Silsila
ABP News
इस फिल्म की लागत साल 1981 में 2.5 करोड़ रुपए थी. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'सिलसिला' में अमिताभ, रेखा, जया के साथ ही संजीव कुमार भी मुख्य भूमिका में थे.
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की आखिरी ऐसी फिल्म थी जिसमें यह दोनों साथ नजर आए थे. आपको बता दें कि यह फिल्म अपने दौर के फेमस फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने बनाई थी. कहते हैं कि इस फिल्म में पहले रेखा और जया की जगह परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को लिया जाने वाला था. हालांकि, उस दौरान अमिताभ और रेखा का अफेयर काफी सुर्खियां बटोर रहा था. ऐसे में यश चोपड़ा ने इसे बॉक्स ऑफिस पर भुनाने के लिए रेखा और जया को फिल्म में ले लिया था.More Related News