
इस वजह से फरहान अख्तर की वेडिंग पार्टी में नहीं गए थे शाहरुख खान, गौरी ने बच्चों के साथ किया था एक्टर को रिप्रेजेंट
ABP News
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी के बाद रितेश सिद्धवानी ने उनके लिए एक पार्टी होस्ट की थी. जिसमें शाहरुख खान की फैमिली पहुंची थी.
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बंधन में बंधन गए हैं. जावेद अख्तर के फार्महाउस पर दोनों की शादी हुई है. फरहान और शिबानी की शादी के बाद उनके साथ दोस्त रितेश सिद्धवानी ने उनके लिए पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां आईं थीं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बच्चों तक हर कोई इस पार्टी का हिस्सा बना था. शाहरुख खान का परिवार तो इस पार्टी में शामिल हुआ था. मगर शाहरुख खुद इस पार्टी में नहीं आए. शाहरुख के पार्टी का हिस्सा ना बनने की वजह सामने आ गई है.
फरहान और शिबानी की पार्टी में गौरी खान (Gauri Khan), सुहाना खान (Suhana Khan) और आर्यन खान (Aryan Khan) पहुंचे थे. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मगर शाहरुख वहां नहीं गए. आर्यन के ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से शाहरुख खान पब्लिक इवेंट में नहीं जाते हैं. वह बहुत कम ही बाहर नजर आते हैं.