
इस वजह से इंग्लिश ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उठाए WTC प्वाइंट्स सिस्टम पर सवाल
NDTV India
ब्रॉड ने ‘प्रेस एसोसिएशन’ से बात करते हुए कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप वास्तव में अच्छी अवधारणा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी तक यह बिल्कुल सही है. पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. यह मेरी समझ से परे है कि पांच मैचों की एशेज श्रृंखला तथा भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के समान अंक कैसे हो सकते हैं.’
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक वितरण प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच मैचों की एशेज श्रृंखला तथा भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अंक कैसे बराबर हो सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्रत्येक श्रृंखला के लिये समान अंक की व्यवस्था की थी, ताकि कम टेस्ट मैच खेलने वाली टीम पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े.More Related News