इस लड़की से क्या है आजम खान का रिश्ता? जो इनकम टैक्स की रेड के बाद चर्चा में आई
AajTak
Ekta Kaushik: आजम आजम के छोटे बेटे अदीब खान के साथ एकता कौशिक के संबंध काफी मित्रवत माने जाते हैं. यह भी चर्चा में आया था कि एकता को आजम अपनी दत्तक पुत्री की तरह मानते हैं. और यही वजह है कि एकता समेत उनके पूरे परिवार का राजनीतिक रसूख भी काफी ज्यादा माना जाता है.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एकता कौशिक (Ekta Kaushik) आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई के बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें खरीदे जाने की सूचना के बाद एकता के घर आईटी की रेड पड़ी थी. इससे पहले एकता कौशिक की तमाम तस्वीरों में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ नजर आई थीं, तब भी उन्होंने मीडिया में चर्चा बटोरी थी. एकता कौशिक के पिता सुरेंद्र कौशिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से रिटायर्ड हैं. वह जीडीए के एकाउंट विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वहीं, एकता के ससुर परितोष शर्मा भी पहले जीडीए में अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) पद पर कार्यरत थे. हालांकि, उन्होंने साल 2009 में नौकरी से वीआरएस लेकर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया था. परितोष शर्मा के परिवार का कांग्रेस के साथ अच्छा रिश्ता है.
बता दें कि गाजियाबाद निवासी एकता कौशिक को यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार का करीबी माना जाता है. आजम के छोटे बेटे अदीब खान और उनकी पुत्रवधू सिदरा अदीब के साथ भी एकता के संबंध काफी मित्रवत माने जाते हैं. यह भी चर्चा में आया था कि एकता कौशिक को आजम खान अपनी दत्तक पुत्री की तरह मानते हैं. और यही वजह है कि एकता समेत उनकी पूरी ससुराल पक्ष का राजनीतिक रसूख भी काफी ज्यादा माना जाता है.
दरअसल, एकता कौशिक और आजम खान के बेटे अदीब नोएडा फिल्मसिटी के एक संस्थान से पढ़े थे. एकता ने जहां जूलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया, वहीं अदीब ने मॉडलिंग की पढ़ाई की थी. अदीब से दोस्ती के चलते ही एकता आजम खान के संपर्क में आईं और धीरे-धीरे यह संपर्क का घनिष्ठता में बदल गया. आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी के देखरेख का काम एकता कौशिक को सौंप दिया.
बीते दिनों आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो गाजियाबाद में एकता कौशिक के सेक्टर-9 स्थित आवास पर भी आयकर टीम पहुंची. यही नहीं, इससे पहले भी एकता कौशिक के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है.
हाल में जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें एकता कौशिक और उनके परिवार के सदस्यों ने खरीदी थीं. इसको लेकर भी आईटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी.
'4 बेटियां भी ऐसी सेवा नहीं करतीं'
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.