इस राज्य में 10वीं का एग्जाम हुआ रद्द, यहां जानें नया शेड्यूल
Zee News
Chhattisgarh CGBSE Class 10 exams 2021: 15 अप्रैल से छत्तीसगढ़ बोर्ड के एग्ज़ाम होने वाले थे. जबकि उसके खत्म होने की तारीख 1 मई थी. लेकिन अब एग्जाम स्थगित कर दिया है.
रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के सबब छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षाएं मुलतवी कर दी गई हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE)ने इस सिलसिले में नोटिस जारी करके खबर दी है. CGBSE की नोटिस में कहा गया है, 'रियासत में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसके सबब कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसलिए अब 15 अप्रैल से शुरु होने वाले 10वीं क्लाल के एग्जाम मुलतवी कर दिए गए हैं. अब मुनासिब वक्त पर अगली सूचना दी जाएगी.'More Related News