
इस राज्य में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी, जानिए घर बैठें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
Zee News
छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू होनी थी, लेकिन पहले ही दिन कुछ ही समय में बड़ी मात्रा में ऑर्डर होने के कारण वेबसाइट ही क्रैश हो गई.
रायपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने घर बैठे शराब का ऑर्डर करने के लिए एक App भी लांच किया है. आप csmcl App पर जाकर घर बैठे ही शराब ऑर्डर कर सकते हैं. शराब ऑर्डर करने के लिए आपको अपना नाम, आधार कार्ड नंबर और अपना पूरा पता App या वेबसाइट पर दर्ज करना होगा. वेबसाइट पर आपको शरब के नाम से साथ-साथ उसका रेट भी दिखाई पड़ेगा. इस वेबसाइट के माध्यम से आप शराब की दुकान के 15 किलोमीटर के भीतर के दायरे में शारब ऑर्डर कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को 100 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा. इस वेबसाइट के माध्यम से आप सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करके ही ऑर्डर कर सकते हैं. अभी ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा नहीं दी गई है. लॉकडाउन की वजह से राज्य में सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने शराब पीने वालों की समस्या दूर करने के लिए राज्य में शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है.More Related News