![इस राज्य में महिलाओं के लिए खुशखबरी, सीएम ने किया 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/02/26/1621756-mp.png)
इस राज्य में महिलाओं के लिए खुशखबरी, सीएम ने किया 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान
Zee News
सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से न सिर्फ संबल हो सकें, बल्कि समाज में बराबरी का स्थान भी हासिल कर सकें. इसी कड़ी में देश के एक राज्य में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान हुआ है. यह घोषणा खुद सूबे के सीएम ने की है.
नई दिल्लीः सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से न सिर्फ संबल हो सकें, बल्कि समाज में बराबरी का स्थान भी हासिल कर सकें. इसी कड़ी में देश के एक राज्य में महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान हुआ है. यह घोषणा खुद सूबे के सीएम ने की है.
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत मिलेगा लाभ दरअसल, मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शनिवार को लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के प्रस्ताव को मंजूरी् दी. एक वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो समाज को सशक्त करेगा.