
इस राज्य में आज से बढ़ जाएंगे शराब के रेट, जानिए कितनी महंगी होगी
ABP News
इस राज्य की सरकार ने शराब की कीमतें 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है और आज से लागू हो जाएगा. हालांकि देश के कई राज्यों के मुकाबले यहां अब भी शराब के रेट कम हैं.
पुडुचेरी सरकार ने शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का एलान किया है. आबकारी विभाग के अनुसार यहां शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी. हालांकि अब भी तमिलनाडु और कर्नाटक समेत अन्य कई राज्यों के मुकाबले यहां शराब की कीमतें बेहद कम हैं. पुडुचेरी की अर्थव्यवस्था ज्यादातर पर्यटन पर निर्भर रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसी साल अप्रैल में पुडुचेरी सरकार ने शराब पर लग रहे स्पेशल कोविड टैक्स को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में शराब के रेट में कमी करने की अनुमति मिल गई थी. उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दी थी मंजूरीMore Related News