
इस राज्य के सरकारी स्कूलों में शुरू हो रहा सेमेस्टर सिस्टम, जानिए किन कक्षाओं में लागू होगी ये प्रणाली
Zee News
वैसे तो यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली चल रही है, लेकिन अब भारत के एक राज्य में सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर प्रणाली शुरू होने जा रही है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसे स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है. साथ ही दलील दी जा रही है कि इससे सीखने की क्षमता बढ़ेगी.
नई दिल्लीः वैसे तो यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली चल रही है, लेकिन अब भारत के एक राज्य में सरकारी स्कूलों में सेमेस्टर प्रणाली शुरू होने जा रही है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसे स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है. साथ ही दलील दी जा रही है कि इससे सीखने की क्षमता बढ़ेगी.
आंध्र प्रदेश में शुरू हो रही व्यवस्था आंध्र प्रदेश सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से पहली से 9वीं कक्षा और 2024-25 से 10वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी स्कूलों में दो-सेमेस्टर की प्रणाली लाने का आदेश शनिवार को जारी किया.