
इस राज्य के सरकारी अस्पतालों में मिलेगी फ्री ओपीडी सुविधा, मुफ्त में होंगी ये जांचें
Zee News
अब लोगों को सरकारी अस्पतालों में फ्री ओपीडी और आईपीडी सेवाएं मिलेंगी. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है. राजस्थान में शुक्रवार से सभी राजकीय अस्पतालों में ये सुविधा शुरू हो जाएगी. शुरुआती एक महीने तक इन सुविधाओं का परीक्षण (ड्राई रन) किया जाएगा.
नई दिल्लीः अब लोगों को सरकारी अस्पतालों में फ्री ओपीडी और आईपीडी सेवाएं मिलेंगी. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है. राजस्थान में शुक्रवार से सभी राजकीय अस्पतालों में ये सुविधा शुरू हो जाएगी. शुरुआती एक महीने तक इन सुविधाओं का परीक्षण (ड्राई रन) किया जाएगा.
राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में एक अप्रैल से सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क ओपीडी व आईपीडी की सुविधा शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में एक महीने की अवधि में व्यवस्था का ड्राई रन किया जाएगा.