
इस राज्य के छात्रों को टैबलेट खरीदने के लिए मिलेंगे 12 हजार रुपये, जानिए खाते में कब आएगा पैसा
Zee News
तकनीक के इस युग में पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन-टैबलेट जरूरी हो गए हैं. छात्र-छात्राओं की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकारें उन्हें स्मार्टफोन-टैबलेट उपलब्ध भी करा रही हैं.
नई दिल्लीः तकनीक के इस युग में पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन-टैबलेट जरूरी हो गए हैं. छात्र-छात्राओं की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकारें उन्हें स्मार्टफोन-टैबलेट उपलब्ध भी करा रही हैं. उत्तराखंड में भी राजकीय महाविद्यालयों के करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए रुपये दिए जाने हैं. ये रुपये उनके खातों में भेजे जाएंगे.
10 मार्च के बाद मिलेगा पैसा अब बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को 10 मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के अनुसार, सभी महाविद्यालयों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है. आचार संहिता लगने में देरी के कारण प्रक्रिया में कुछ देरी हुई है.