![इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये शानदार स्मार्टवॉच, सिर्फ इतनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/1c340ecd1682e7af1a56a79536de5e4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये शानदार स्मार्टवॉच, सिर्फ इतनी है कीमत
ABP News
राखी पर आप अपनी बहन को एक बढ़िया स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. फिटनेस के लिहाज से ये काफी काम आने वाला तोहफा साबित होगा. आइए जानते हैं कुछ बढ़िया स्मार्टवॉच के बारे में.
Redmi SmartwatchRedmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है. इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है Realme Watch 2Realme Watch 2 में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल का है. आपको इसमें शानदार 315mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 12 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस और 90 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. इसमें आउटडोर रनिंग, हाइकिंग और योगा शामिल हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 मिलेगा. आपको इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे जरूरी सेंसर भी दिए जा रहे हैं. साथ ही वॉच में हाइड्रेशन और मेडिटेशन रिमाइंडर जैसी सुविधा भी दी गई है. इसकी कीमत 4,100 रुपये के आसपास हो सकती है.More Related News