इस महीने के आखिरी तक जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी
ABP News
एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने के आखिरी तक जम्मू कश्मीर के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया जा सकता है. इसमें फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अल्ताफ बुखारी और सज्जाद लोन को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जा सकता है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ इस इस महीने के आखिरी तक बातचीत कर सकती है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन को वार्ता के लिए आमंत्रित कर सकता है.More Related News