![इस मशहूर अभिनेत्री का खुलासा- मेरा सबसे छोटा बच्चा है ट्रांसजेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/9ed6ee42000a84054fe93443b44d1548_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस मशहूर अभिनेत्री का खुलासा- मेरा सबसे छोटा बच्चा है ट्रांसजेंडर
ABP News
अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस ने अपने पारिवारिक जीवन के बारे में भी बात की और बताया कि वह अब भी अपने पति के साथ घर पर सबसे ज्यादा कैसा महसूस करती हैं.
अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस ने अपनी ट्रांसजेंडर बेटी के बारे में बात की और कहा है कि जब उनका बेटा उनकी बेटी रूबी बन गया तो उन्होंने इसे 'आश्चर्य और गर्व से देखा' है. पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एएआरपी द मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में क्रिस्टोफर गेस्ट से शादी करने वाली 62 वर्षीय अभिनेत्री ने रूबी के बारे में खुलकर बात की. अपने जीवन को 'निरंतर कायापलट' के रूप में बताते हुए, कर्टिस ने बताया कि किया कि 25 वर्षीय रूबी एक कंप्यूटर गेमिंग संपादक के रूप में काम कर रही है, जबकि उसकी सबसे बड़ी बेटी, 34 वर्षीय एनी, वर्तमान में विवाहित है और एक नृत्य प्रशिक्षक के रूप में काम करती है. जैमी का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है.More Related News