इस बैंक के ग्राहक ध्यान दें, 1 जुलाई से इनवैलिड हो जाएंगे पुराने IFSC कोड और पुरानी चेकबुक
ABP News
सिंडीकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो गया था. सिंडीकेट बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC कोड और चेकबुक 30 जून 2021 तक ही मान्य रहेंगे.
सिंडीकेट बैंक का एक अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो गया था. सिंडीकेट बैंक की सभी ब्रांच अब केनरा बैंक की शाखाओं के तौर पर काम कर रही हैं. सिंडीकेट बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC कोड 30 जून 2021 तक ही मान्य रहेंगे. साथ ही 1 जुलाई 2021 से नए IFSC कोड लागू होंगे. ग्राहकों को 30 जून तक नया IFSC कोड अपडेट करना होगा ताकि 1 जुलाई के बाद बैंकिंग गतिविधियों में कोई रुकावट न आए.More Related News