इस बीमें में 330 रुपये के प्रीमियम में मिल रहा 2 लाख का इंश्योरेंस कवर, कोरोना से मौत पर भी परिवार को मिलेगा पैसा
ABP News
Insurance Policy: सरकारी योजना के तहत एक बीमा के जरिए 330 रुपये का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये तक के इश्योरेंस कवर का लाभ लिया जा सकता है.
Government Insurance Policy: आज के कठिन वक्त में बीमा खुद के लिए और परिवार के लिए एक उम्दा विकल्प है. खासकर कोरोना काल में लोगों को अपना बीमा करा लेना चाहिए. अगर आप बीमे के महंगे प्रीमियम के कारण बीमा कराने से पीछे हट रहे हैं, तो आप सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ ले सकते है. इसमें आपको सालाना 330 रुपए का प्रीमियम भरना होगा. योजना के तहत अगर बीमित लाभार्थी की किसी कारण से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है. यदि लाभार्थी कोरोना के कारण भी मरता है तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है. चलिए इस बीमा योजना के बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्या-क्या है खास?प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमा लेने वाले लाभार्थी की मौत के बाद ही लाभ मिलता है. प्लान पूरा होने तक यदि लाभार्थी ठीक है तो उसे इस बीमा योजना का कोई भी लाभ नहीं मिलता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले को साल में एक बार 330 रुपए का प्रीमियम भरना पड़ेगा. प्रीमियम की राशि 25 मई से 31 मई के बीच आपके खाते से ले ली जाएगी. साथ ही यह बीमा 1 जून से 31 मई तक आपको कवर देगा. PMJJBY में रिस्क कवर स्कीम में इनरोल करने के 45 दिन बाद से मिलता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है.