इस बार पॉल्युशन बढ़ते ही दिल्ली में क्या कराई जाएगी 'नकली बारिश'? जानिए चीन वाली क्या है वो तकनीक
AajTak
दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने के बारे में सोच रही है. आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स से इस पर रिपोर्ट मांगी गई है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के जरिए नकली बारिश करवाई जाएगी.
सर्दी आने वाली है. गर्मी से परेशान लोगों के लिए ये बड़ी राहत की बात होगी. लेकिन यही सर्दी कुछ लोगों के लिए परेशानी भी बढ़ा देती है. खासकर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए. क्योंकि सर्दियां आते ही दिल्ली-एनसीआर में हवा खराब होने लगती है. इतनी खराब कि सांस लेना भी दूभर हो जाता है. सरकारें प्लान लेकर आती हैं, लेकिन उससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलती है.
मगर अब दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक नया प्लान लेकर आई है. और वो प्लान है- आर्टिफिशियल बारिश का. इसे यूं समझिए कि नकली बारिश करवाकर प्रदूषण से निपटने की तैयारी चल रही है.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि सर्दियों के दौरान राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही है.
उन्होंने बताया कि सरकार राजधानी के अलग-अलग हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग वर्किंग प्लान तैयार कर रही है.
मंगलवार को विंटर एक्शन प्लान पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई थी. इसमें आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स भी शामिल हुए थे. उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश करवाने का सुझाव दिया.
इसी साल टेस्टिंग कामयाब हुई है
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.