![इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने हाल में शतक जड़ा था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाया](https://c.ndtvimg.com/2020-11/1s2m1kpo_mahmudullah-bangladesh-afp_625x300_08_November_20.jpg)
इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने हाल में शतक जड़ा था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाया
NDTV India
35 साल के महमूदु्ल्लाह ने करियर में 49 टेस्ट खेले और 31.77 की औसत से 2764 रन बनाए. इसमें उनके 4 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, इन मैचों में महमूदुल्लाह ने 43 विकेट भी चटकाए. इनमें पारी में पांच विकेट एक बार लिए हैं.
बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर महमूदुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एकदम से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. हाल ही में महमूदुल्लाह ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए इकलौते टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 150 रन बनाए थे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्लाह ने अपने फैसले से टीम मैनेजमेंट को अवगत करा दिया है कि अब वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते और उनके इस फैसले से सभी बहुत ही हैरान हैं. उनका बोर्ड और मेजाबन क्रिकेटप्रेमी अभी महमूदुल्लाह को खेलते देखना चाहते थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे. जाहिर है कि ऐसे में यह फैसला किसी को पल्ले नहीं पड़ रहा है.More Related News