![इस फोन की कीमत हुई 10,000 तक कम, कई फीचर से है भरपूर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809552-asus-rog.jpg)
इस फोन की कीमत हुई 10,000 तक कम, कई फीचर से है भरपूर
Zee News
आसुस (Asus) ने कुछ समय पहले ही ROG Phone 5(Asus ROG Phone 5) लांच किया था. जिसमें ढेर सारे शानदार फीचर थे. अब कंपनी ने पिछले फोन आसुस ROG फोन 3 (Asus ROG Phone 3) की कीमत में बड़ी कटौती की है. इस फोन के दाम लॉन्च होने के बाद से दूसरी बार घटाए गए हैं.
नई दिल्ली: आसुस (Asus) ने कुछ समय पहले ही ROG Phone 5(Asus ROG Phone 5) लांच किया था. जिसमें ढेर सारे शानदार फीचर थे. अब कंपनी ने पिछले फोन आसुस ROG फोन 3 (Asus ROG Phone 3) की कीमत में बड़ी कटौती की है. इस फोन के दाम लॉन्च होने के बाद से दूसरी बार घटाए गए हैं. फोन के 12 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत को 10 हज़ार रुपये सस्ता कर दिया गया है. अब इस मॉडल को 45,999 रुपये में खरीदा दा सकता है. वहीं फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में चार हजार रुपये कम किए गए हैं. अब इस मॉडल को 45,999 रुपये के बजाय 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन डिस्प्ले फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का OLED HDR एमोलेड डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्लस (Snapdragon 865 Plus) प्रोसेसर लगा है, जो 5जी सपोर्ट के साथ आता है.More Related News