
इस फिनटैक स्टार्टअप में नए कर्मचारियों को मिल रही है प्रिमियम मोटरसाइकिल
NDTV India
कंपनी अपने नए कर्मचारियों को BMW G 310 R, KTM 390 ड्यूक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और जावा पेराक जैसी मोटरसाइकिल दे रही है. पढ़ें पूरी खबर...
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और एक नई मोटरसाइकिल की चाह भी रखते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके काम की है. फिनटैक स्टार्ट-अप भारतपे ने नए कर्मचारियों के एक अनोखा कार्यक्रम शुरू किया है. कंपनी अपने नए कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, केटीएम 390 ड्यूक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और जावा पेराक जैसी मोटरसाइकिल दे रही है. कंपनी के साथ जुड़ने का यह बोनस कंपनी की टैक टीम के लिए भी पेश किया गया है. भारतपे के फाउंडर और सीईओ, अशनीर ग्रोवर ने इस खबर की पुष्टि की है कि प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्त किए जाने वाले नए कर्मचारियों को प्रिमियम मोटरसाइकिल दी जाएगी.More Related News