
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, कहा- भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
ABP News
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्हें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया था.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर एक भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक भविष्य में पंत भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर चोट के कारण IPL 2021 से बाहर हो गए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई थी. पंत ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. उनकी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए सुनील गावस्कर ने एक कॉलम लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि पंत भविष्य में बेहतरीन कप्तानों में शुमार हो सकते हैं. गावस्कर ने लिखा कि पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनमें सीखने की ललक है और वह बेहतरीन कप्तान साबित होंगे.More Related News