
इस पहलू से तो विराट हैं एमएस धोनी से बेहतर कप्तान, आंकड़े बोल रहे हैं
NDTV India
विराट (Virat Kohli) विंडीज में छह में से चार, दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक, दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक, ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट में जीत दर्ज की है. विराट अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट में हारे.
हालांकि, शायद यह बहस का विषय है ही नहीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीचर बेहतर कप्तान कौन है. एमएस (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताए हैं, लेकिन यह तो सच ही है कि आंकड़े बोलते हैं! और एमएस धोनी और विराट के शुरुआती साठ टेस्ट मैचों में कप्तानी के आंकड़ों पर नजर दौड़ायी जाए, तो साफ है कि कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. हालांकि, कोहली को अभी एएस धोनी की कई उपलब्धियों की बराबरी करना बाकी है.More Related News