![इस नाम की लड़कियों पर मां लक्ष्मी खूब बरसाती हैं कृपा, ससुराल में कदम रखते ही होने लगती है धन की वर्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/fc5bc2835e5680e76334a302f42922b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस नाम की लड़कियों पर मां लक्ष्मी खूब बरसाती हैं कृपा, ससुराल में कदम रखते ही होने लगती है धन की वर्षा
ABP News
नाम ज्योतिष भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में गणना करता है. व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है. किसी भी व्यक्ति का नाम उसके गुण और अवगुणों को दर्शाता है.
ज्योतिष शास्त्र की तरह ही नाम ज्योतिष भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में गणना करता है. व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर पड़ता है. किसी भी व्यक्ति का नाम उसके गुण और अवगुणों को दर्शाता है. आज हम जानते हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम की लड़कियां मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं. इन लड़कियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. कहते हैं कि जिस घर में ये जाती हैं वहीं धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.
B अक्षर के नाम की लड़कियां- ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बी अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत की बहुत धनी होती हैं. स्वभाव से बहुत ही मधुर होती हैं. अपनी बोलने के अंदाज से ये किसी का भी दिल आसानी से जीत लेती हैं. शादी के बाद ये जिस घर में जाती हैं, वहां धन-धान्य की कमी नहीं रहती.