इस देश में मिला हरे रंग का रहस्यमयी फर वाला सांप, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
ABP News
इस सांप को पूर्वोतर थाईलैंड के सखोना नखोन में एक 49 वर्षीय स्थानीय शख्स 'तू' ने देखा था. शख्स के घर के पास मौजूद दलदल के पानी में सांप फिसलते हुए दिखा.
थाईलैंड के एक दलदल से अजीबोगरीब रहस्यमयी सांप मिला है, जो दो फीट लंबा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फर वाला ये रहस्यमयी सांप पानी से भरे एक बर्तन के अंदर घूमता नजर आ रहा है. समाचार वेबसाइट थाइगर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सांप को पूर्वोतर थाईलैंड के सखोना नखोन में एक 49 वर्षीय स्थानीय शख्स 'तू' ने देखा था. शख्स के घर के पास मौजूद दलदल के पानी में सांप फिसलते हुए दिखा. शख्स ने पिछले महीने के आखिर में घर जाते समय सांप को देखा था.
फिर स्थानीय शख्स 'तू' ने उस सांप को जार में ले गया, ताकि वो इसे अपने परिवारवालों को दिखा सके. इस दौरान सांप को परिवार ने पानी से भरे एक कंटेनर में रख दिया और सांप को एक छोटी मछली भी खिलाई. अधिकारियों की ओर से पहचान के इंतजार में सांप को अभी 'तू' के घर पर ही रखा गया है.