
इस देश में बहती है OM नाम की नदी, कृष्ण भक्ति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर
Zee News
नई दिल्ली. रूस में एक ऐसे नाम की नदी बहती है जिसे हिंदुस्तान में बेहद पवित्र स्थान प्राप्त है. रूस के OMSK इलाके में OM (ओम) नाम की नदी बहती है. यह नदी रूस के सबसे ठंडे इलाकों में से एक पश्चिमी साइबेरिया में बहती है.
नई दिल्ली. रूस में एक ऐसे नाम की नदी बहती है जिसे हिंदुस्तान में बेहद पवित्र स्थान प्राप्त है. रूस के OMSK इलाके में OM (ओम) नाम की नदी बहती है. यह नदी रूस के सबसे ठंडे इलाकों में से एक पश्चिमी साइबेरिया में बहती है. यह नदी इरटिश नाम की एक विशाल नदी में मिलती है जिसका दायरा रूस, चीन और कजाखस्तान तक फैला हुआ है. यह करीब 1100 किलोमीटर लंबी नदी है. कहते हैं कि इस नदी का नाम ओम वहां के बाबरा तातार आदिवासी समूह की भाषा से लिया गया है. इसका मतलब होता है 'शांत'. OMSK शहर ओम और इरटिश नदी के बीच में पड़ता है. यह साइबेरिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.