
इस देश में कम हो रहे कोरोना के मामले, कोविड से जुड़े प्रतिबंध भी हटाए
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री जुराब अजरशविली का मानना है कि कोरोना महामारी समाप्त हो रही है. जॉर्जिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,053 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,067 लोग रिकवर हुए हैं.
कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में बना हुआ है. हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कई लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. हालांकि इस बीच कई देश कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को हटा रहे हैं. इनमें अब एक देश जॉर्जिया भी शामिल हो गया है. जॉर्जिया ने कोरोना के खिलाफ लगे प्रतिबंधों में और ढील देने का ऐलान किया है.
जॉर्जिया ने देश में महामारी की स्थिति स्थिर होने के बीच कोरोना के खिलाफ लगे प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया की इंटरएजेंसी कोऑर्डिनेशन काउंसिल ने मंगलवार को घोषणा की है कि 28 मार्च से पूरे देश में बाहरी स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा.