![इस दिन चंद्रमा से टकरा सकता है SpaceX का रॉकेट, 9,000 किमी/घंटे की गति से लगा रहा चक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/594cd8fd9cbd8f58aae5c2a14c5239bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस दिन चंद्रमा से टकरा सकता है SpaceX का रॉकेट, 9,000 किमी/घंटे की गति से लगा रहा चक्कर
ABP News
SpaceX Falcon 9 Rocket: तेजी से बढ़ रहा अंतरिक्ष कबाड़ का यह टुकड़ा उस स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट का ऊपरी हिस्सा है, जो 'डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी' उपग्रह को पृथ्वी से ले गया था.
SpaceX Falcon 9 Rocket: साल 2015 में प्रक्षेपित किया गया एक रॉकेट कुछ सप्ताह में चंद्रमा से टकरा सकता है. तेजी से बढ़ रहा अंतरिक्ष कबाड़ का यह टुकड़ा उस स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट (SpaceX Falcon 9 Rocket) का ऊपरी हिस्सा है, जो 'डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी' उपग्रह को पृथ्वी से ले गया था. तब से यह बेतरतीब तरीके से पृथ्वी और चंद्रमा के चक्कर लगा रहा है.
क्षुद्रग्रह पर नजर रखने वाले बिल ग्रे इस रॉकेट के प्रक्षेपित होने के बाद से 4-टन वजनी इस बूस्टर पर नजर रख रहे हैं. उन्हें इस महीने पता चला कि उनके ऑर्बिट-ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर ने अनुमान लगाया है कि बूस्टर 9,000 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से आगे बढ़ते हुए 04 मार्च को चंद्रमा की सतह से टकराएगा. बूस्टर आगे बढ़ते हुए काफी कलाबाजियां खा रहा है, जिसके चलते इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह कितने वेग से और कब चंद्रमा की सतह से टकराएगा. इसके चंद्रमा के दूसरी ओर टकराने की संभावना है, इसलिए यह पृथ्वी से दिखाई नहीं देगा.