![इस दिग्गज ने सचिन-वीरू का तोड़ दिया था दिल, 10 विकेट लेकर मचाया कहर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/873518-untitled-collage1.jpg)
इस दिग्गज ने सचिन-वीरू का तोड़ दिया था दिल, 10 विकेट लेकर मचाया कहर
Zee News
टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शॉन पोलाक दूसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर डेल स्टेन (439 विकेट) काबिज है. शॉन पोलाक आईपीएल में भी खेल चुके हैं. शॉन पोलाक आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते थे.
नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक का आज (16 जुलाई) 48वां जन्मदिन है. छह फुट के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक जब मैदान पर उतरते थे तो विरोधी बल्लेबाज उनकी रफ्तार के कारण चकमा खा जाते थे. शॉन पोलाक की रफ्तार को देखकर वह खतरनाक नहीं लगते थे, लेकिन गेंदबाजी में वैरिएशन उन्हें घातक गेंदबाज बनाती थी. साल 2001 में टीम इंडिया जब टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी तो शॉन पोलाक ने भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था. सचिन-वीरू का तोड़ दिया था दिलMore Related News