इस तारीख को फिर से शुरू हो सकती हैं नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोरोना के चलते लगा है प्रतिबंध
ABP News
भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लागू है. देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हैं.
नई दिल्ली: सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (regular international flights) 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं और इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों (Indian airports) पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के निर्णय पर लगभग पहुंच चुका है.हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
More Related News