इस तारीख को गिराया जाएगा नोएडा का ये ट्विन टावर, आस-पास की बिल्डिंग्स में खौफ, कल होगा टेस्ट ब्लास्ट
ABP News
सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट सोसायटी के रहने वाले राजेश राणा ने कहा कि हम लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. हम आश्वस्त हैं सब अच्छे से होगा. 22 मई का इंतजार है.
नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ट्विन टावर को गिराने की कवायद तो शुरू हो गई है, लेकिन इसके आस-पास अलग-अलग सोसायटियों में करीब 1500 परिवार रहते हैं. ट्विन टॉवर से मात्र 9 मीटर की दूरी पर स्थित सोसायटी है, सुपरटेक एमरल्ड सोसायटी. इस सोसायटी में करीब 650 परिवार रहते हैं और आजकल सबकी जुबान पर एक ही चर्चा है कि जब टॉवर गिराया जाएगा तो इनके घर का क्या होगा? कुछ निवासियों के जेहन में डर और बेबसी है तो कुछ निवासी ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि RWA की देखरेख में उनके घर को कोई नुकसान नहीं होगा.
सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट सोसायटी के रहने वाले राजेश राणा ने कहा कि हम लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. हम आश्वस्त हैं सब अच्छे से होगा. 22 मई का इंतजार है. डर तो नही लग रहा है, क्योंकि खुशी ज्यादा है. तनाव है, बहुत डर नहीं है. कंपनी ने हमे आश्वस्त किया है की किसी किस्म के नुकसान की संभावना नहीं है. कल हम लोग घर के अंदर रहने वाले हैं. हमारे सारे निवासियों को डर नहीं है. हमारी बीवी को थोड़ा डर रहता है, क्योंकि वो 24 घंटे घर पर रहती हैं. हम हर दिन शाम को बैठकर प्रोग्रेस रिपोर्ट आपस में डिस्कस करते हैं.