![इस तारीख को आएंगे PM Kisan के 2000 रुपये! अटक जाएगी रकम अगर कर दी ये गलती](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/13/804971-pm-kisan-2711.jpg)
इस तारीख को आएंगे PM Kisan के 2000 रुपये! अटक जाएगी रकम अगर कर दी ये गलती
Zee News
PM Kisan Samman Nidhi योजना की 8वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ किसान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अटकले हैं कि इस महीने के आखिर तक किसानों के अकाउंट में ये किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi योजना की 8वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ किसान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अटकले हैं कि इस महीने के आखिर तक किसानों के अकाउंट में ये किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में साल में 2000 की तीन किस्तें डाली जाती हैं, यानी साल में कुल 6000 रुपये किसानों को सीधे ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) किए जाते हैं. इस बार सरकार 11.66 करोड़ किसानों के खाते में ये रकम डाल रही है. सरकार पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक, यानी 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के दौरान ये किस्त किसानों के खाते में डाली जाएगी. आपको बता दें कि कुछ गलतियों की वजह से किसानों के खाते में ये रकम नहीं आती है. इसलिए आप ये गलतियां न करें.More Related News