
"इस तरह से मेरा अपमान न करें" : मीटिंग को लेकर विवाद के बाद PM से बोलीं ममता बनर्जी
NDTV India
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि इस तरह से मेरा अपमान न करें. ममता ने कहा, हमें प्रचंड जीत मिली है इसलिए आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं? आपने सब कुछ करने की कोशिश की और हार गए. हमारे साथ हर दिन झगड़ा क्यों कर रहे हैं?
चक्रवात यास के असर का जायजा लेने बंगाल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कथित रूप से देर से पहुंचने को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की जुबानी जंग के बीच अब बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद जवाब दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि इस तरह से मेरा अपमान न करें. ममता ने कहा, "हमें प्रचंड जीत मिली है इसलिए आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं? आपने सब कुछ करने की कोशिश की और हार गए. हमारे साथ हर दिन झगड़ा क्यों कर रहे हैं?"More Related News