
इस चीयरलीडर ने खुद बयां किया IPL में होने वाला सुलूक, MS Dhoni और Sachin Tendulkar पर भी दिया बड़ा बयान
Zee News
IPL को लेकर कई ऐसे सच हैं जिनसे बड़ा बवाल मच गया. ऐसा ही एक बड़ा खुलासा एक चीयरलीडर ने भी किया था.
नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे शानदार क्रिकेट लीग माना जाता है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए एकदम बेताब रहते हैं. इसके पीछे कारण है इस लीग से मिलने वाली दौलत और शौहरत. लेकिन आईपीएल को लेकर कई सच ऐसे भी हैं जोकि जब लोगों के सामने आए तो एक बड़ा बवाल मच गया था. आईपीएल 2011 (IPL 2011) के दौरान गेब्रिएला पास्क्यूलोटो नाम की चीयरलीडर को तकरीबन हर क्रिकेट प्रेमी जानने लगा था. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की रहने वाले गेब्रिएला उस सीजन में मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर थीं. लेकिन सीजन के दौरान हुए अपने खराब अनुभवों को उन्होंने ब्लॉग पर लिखकर तहलका मचा दिया था. गेब्रिएला ने आईपीएल पार्टियों से जुड़े कई काले राज खोलते हुए आरोप लगाया था कि खिलाड़ियों और अन्य मेहमानों को इन पार्टियों में चीयरलीडर्स महज एक वेश्या जैसी दिखाई देती थी.More Related News