
इस चीज से नहा लीजिए, घमौरियां पल भर में हो जाएंगी गायब
Zee News
Prickly Heat Home Treatment: गर्मी में घमौरी की समस्या होना आम बात है. जानें घमौरी का घरेलू इलाज और कारण.
गर्मी का मौसम जारी है और मॉनसून कई इलाकों में अभी तक पहुंचा नहीं है. ऐसे में गर्मी के कारण होने वाली घमौरी (Prickly Heat) जान की दुश्मन बन सकती है. घमौरियां बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले लेती है. पसीने के कारण पीठ, छाती, बगल व कमर के आसपास की त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाने पर छोटे-छोटे लाल दाने हो जाते हैं. इसी समस्या को घमौरी कहा जाता है. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से घर पर घमौरियों का इलाज (Ghamori ka ilaaj) कर सकते हैं. घमौरी मिटाने के लिए असरदार घरेलू उपाय (Prickly Heat Home Treatment) घमौरियां होने पर गंभीर जलन व खुजली होती है. लेकिन आपको गलती से भी नाखून द्वारा घमौरी को खुजलाना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. आइए, घमौरियां मिटाने के असरदार घरेलू उपाय जानते हैं.More Related News