
इस गर्मी घर लाएं ये बिना कंप्रेशर वाला फ्रिज, पावर कट के बाद भी 3 घंटे तक देगा कूलिंग
ABP News
कंप्रेशर नहीं होने के कारण इसमें कोई आवाज भी नहीं है. यह ग्लोबल वार्मिंग का कम करने का काम करेगा. पावर कट के दौरान भी इस फ्रिज में तीन घंटे तक ठंडक बरकार रहेगी. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
बारिश के साथ-साथ गर्मी का दौर भी जारी है. ऐसे में बिना फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) के बात नहीं बन सकती. इस समय मार्केट में एक से बढ़कर और हर साइज में फ्रिज आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हर घर की अलग जरूरत होती है. खास बात यह है कि जिन घरों में स्पेस कम होता है वहां पर छोटे रेफ्रिजरेटर ज्यादा पसंद किए जाते हैं. आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हए हुए होम एप्लाइंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी गोदरेज (Godrej) ने अपना बेहद खास फ्रिज मार्केट में उतारा है. कंपनी ने बिना कंप्रेशर वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर ‘Qube’ पेश किया है. इस रेफ्रिजरेटर को ग्राहकों की छोटी जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है. इस फ्रिज को आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं और आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी एक ऐसे ही छोटे फ्रिज की तलाश में हैं तो ये आपके लिए कीमत गोदरेज Qube को आप ऑफ लाइन मार्केट और ऑन लाइन मार्किट से खरीद सकते हैं. इस समय अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 6,790 रुपये. इस फ्रिज को आप अपनेबेडरूम, वैनिटी रूम, लिविंग रूम और पूजा रूम में भी आसानी से रख सकते हैं. यह 30 लीटर के स्पेस के साथ आता है और इसमें 1 लीटर वाली 3 बोतलें आप आसानी से रख सकते हैं, साथ ही फ्रूट्स, और अन्य खाने-पीने की चीजें आसानी से रख सकते हैं. इसमें कूलिंग के लिए कंप्रेशर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फ्रिज में ठंडक के लिए थर्मल इलेक्ट्रिक चिप का इस्तेमाल किया गया है.More Related News